फ़िर सोचा कि हो सकता है पिछले कुछ घंटों में मेरी दिल्ली भी शीला जी की मेहरबानी से हरी-भरी, साफ-सुथरी और अति सुंदर हो गई हो. तुरंत मैं घर से बाहर निकला और मेन रोड पर पहुँचा. कुछ नया नजर नहीं आया. जो है वह आप भी देखिये.






लेकिन यह तो वास्तव में एक चुटकुला ही हो गया. दिल्ली की मुख्य मंत्री और भारत के प्रधान मंत्री उस दिल्ली को जानते ही नहीं जहाँ मेरे जैसे आम आदमी रहते हैं, और इन की सरकार यह कहती है की वह आम आदमी की सरकार है.
3 comments:
दोनों की असलियत उजागर हो गयी.
हमारे प्रधानमंत्री चुटकुला भी गंभीरता से सुनाते हैं. आपके फोटो देखकर तो एसा ही लगता है.
आपका ब्लाग पढ़कर बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद
अरे नही यह इतना ऊपर पहुच गये की इन्हे तो भारत मे महगांई भी नही दिखती, गदंगी कहा दिखे गी,
Post a Comment