दैनिक प्रार्थना

हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो


दैनिक प्रार्थना

है आद्य्शक्ति, जगत्जन्नी, कल्याणकारिणी, विघ्न्हारिणी माँ,
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.

Saturday 19 April, 2008

सरबजीत की रिहाई

भारत सरकार ने फ़िर एक बार सरबजीत को माफ़ी देने के लिए पाकिस्तान सरकार से अपील की है. पाकिस्तान में अब एक नई सरकार है. सरबजीत को माफ़ी देने से पाकिस्तान की नई सरकार की भारत में और विश्व में साख बढ़ेगी कम नहीं होगी. भारत के साथ सबंध और अच्छे करने का यह एक अच्छा मौका है नई सरकार के सामने. इसे गंवाना नहीं चाहिए.

भारत की जनता हर पल ईश्वर से यही प्रार्थना कर रही है कि सरबजीत को रिहा कर दिया जाए. सरबजीत के परिवार को पाकिस्तान जाने के लिए वीसा मिल गया है. यह एक आशापूर्ण कदम है. जब सरबजीत की बेटियां, पत्नी और बहन पाकिस्तान सरकार से सीधे प्रार्थना करेंगी तब यह उम्मीद की जा सकती है कि नतीजा आशाजनक निकलेगा. चुनाव के बाद पाकिस्तान में बहुत कुछ बदल गया होगा. नए माहौल में नई पाकिस्तान सरकार को सरबजीत के हक में फ़ैसला करना अब शायद उतना मुश्किल नहीं होगा.

सरबजीत अपने परिवार से जल्दी ही मिल पायेगा. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि यह मुलाकात आखिरी न हो. वह अपने परिवार के साथ भारत अपने घर आ सके और आगे का जीवन अपने परिवार के साथ सुख के साथ बिताये.

No comments: