अगर समय आपका इंतज़ार नहीं करता तो न करे,
आप घड़ी से बेटरी निकाल कर फेंक दो और बिंदास जिंदगी जियो.
दुनिया से यह उम्मीद करना कि वह आपसे अच्छा व्यवहार करेगी
क्योंकि आप एक अच्छे इंसान हैं,
यह ऐसा है जैसे शेर से यह उम्मीद करना कि
वह आपको इसलिए नहीं खायेगा क्योंकि आप शाकाहारी हैं.
पढ़े-लिखे लोग कहते हैं कि सुन्दरता बाहर से नहीं आंकी जाती
और न ही इस बात से कि आप कैसे कपड़े पहने हुए हैं,
सुन्दरता आंकी जाती है कि आप अन्दर से कैसे हैं.
इसलिए कल बिना कपड़े पहने बाहर जाइए और देखिये
लोग आपकी सुन्दरता की कैसे तारीफ़ करते हैं.
ऐसे मत चलिए जैसे आप दुनिया के राजा हैं,
बल्कि ऐसे चलिए जैसे आपको इस बात की कोई परवाह नहीं है
कि दुनिया पर कौन राज्य करता है.
यह सही सोच कहलाता है ..... बिंदास बनो.
हर स्त्री यह आशा करती है कि उसकी बेटी ऐसे आदमी से शादी करेगी
जो उस आदमी से बेहतर होगा जिस से उसने शादी की थी,
और बेटे को कभी ऐसी बीबी नहीं मिलेगी जो उस के पिता की बीबी से बेहतर हो.
वह एक अच्छा आदमी था. उस ने कभी धूम्रपान नहीं किया,
शराब नहीं पी, किसी दूसरी औरत के साथ कोई चक्कर नहीं चलाया.
जब उस की म्रत्यु हुई तो बीमा कम्पनी ने यह कह क्लेम देने से मना कर दिया
कि जो जिंदगी जिया ही नहीं, मर कैसे सकता है.
एक आदमी ने अपनी पत्नी को मगरमच्छों से भरे तालाब में फेंक दिया.
अब उस पर जानवरों पर अत्त्याचार करने का मुकदमा चल रहा है.
आत्महत्या करने के बहुत से तरीके हैं, जहर खाना, नींद की गोलियां लेना,
फांसी लगा लेना, ऊंची बिल्डिंग से कूद जाना, रेल पटरियों पर लेट कर जान दे देना,
लेकिन उन्होंने इस के लिए शादी करना तय किया.
केवल २० प्रतिशत लड़कों के पास दिमाग होता है,
बाकी के पास महिला मित्र होती हैं.
जिंदगी में जितनी भी अच्छी प्यारी चीजें हैं, वह या तो गैरकानूनी हैं,
या कानून ने उन पर पाबंदी लगा रखी है, या बहुत महंगी हैं,
या उनकी शादी किसी और से हो गई है.
सुस्ती हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है - नेहरू ने कहा,
हमें अपने दुश्मनों से प्यार करना चाहिये - गाँधी ने कहा,
इसलिए बहुत से लोग सुस्ती से प्यार करते हैं.
दस प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने से होती हैं.
इसका अर्थ हुआ कि ९० प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं बना शराब पिए गाड़ी चलाने से होती हैं.
3 comments:
बाप रे... आप को यह सब बाते मेरे बारे किस ने बता दी.
धन्यवाद
मुझे तो बडा मजा आया, सोच रहा हूं अमल करना शुरु कर दूं.
राजेश्वरी तोमर ने ई-मेल से भेजी है टिपण्णी -
"बहुत अच्छा".
उनका धन्यवाद.
Post a Comment