दैनिक प्रार्थना

हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो


दैनिक प्रार्थना

है आद्य्शक्ति, जगत्जन्नी, कल्याणकारिणी, विघ्न्हारिणी माँ,
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.

Thursday 18 December, 2008

सोनिया जी, क्या इतना काफ़ी है?

अंतुले कांग्रेस की केन्द्र सरकार में अल्पसंख्यक मंत्रालय में मंत्री है. कल उस ने मुंबई में हेमंत करकरे की मौत पर जो टिपण्णी की, उस से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने उसे अंतुले की व्यक्तिगत राय कह कर मामले को दफनाने की कोशिश की. पर यह काफ़ी नहीं है. अंतुले ने जो बात कही है वही बात पकिस्तान के कुछ अखबारों में कही जा रही है. आज जब आतंकवाद के ख़िलाफ़ सब भारतीय एक हैं और इसे धर्म से अलग करके देखा जा रहा है, अंतुले का बयान हिन्दुओं के ख़िलाफ़ एक मोर्चा खोलना है और धर्म को फ़िर आतंकवाद से जोड़ देना है. यह बयान पाकिस्तान की बात को समर्थन देकर मजबूत करता है. बीजेपी ने सही कहा है कि अंतुले की बात से लग रहा है कि वह भारत में पकिस्तान की आईएसआई का एजेंट है.  

अंतुले के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जानी चाहिए. उसे मंत्रिमंडल से तुंरत बर्खास्त किया जाना चाहिए, और फ़िर उस के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए.

5 comments:

Anonymous said...

कसाव को जहां पकड़ा गया ठीक वहीं अन्तुले का घर है और मुम्बई में लोगों का कहना है कि कसाव छिपने के लिये अन्तुले के घर ही जा रहे थे. ये चर्चा कल दिये अन्तुले के बयानों से पहले से ही हो रही है

अन्तुले ने ये बयान देकर मुम्बई आतंकवाद में अपनी संलिप्तता सिद्ध कर दी है सरकार को इस बात की जांच करनी चाहिये कि अन्तुले के तार कहां तक आतंकवादियों से जुड़े हैं

संजय बेंगाणी said...

गलतियाँ कर माफी माँगना कॉंग्रेसोचित व्यवहार है. इसके लिए भी दस-बीस साल बाद माफी माँग लेंगे.

दीपक कुमार भानरे said...

भगवान् जाने ये राजनेता अपनी स्वार्थपूर्ण नीति और ओछी हरकतों से कब बाज आयेंगे .

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

aapko ummeed hai ki congress aisa karegi?

राज भाटिय़ा said...

यह सरकार ऎसा करेगी ????्जिसे देश से ज्यादा अपना देश प्यारा है, ओर वो कोन सा मत्री था जो चलती गोलीओ मै से एक अरबी को निकाल कर लाया? क्या उस से भी पुछ ताश हुयी?? सब चोर साले हरामी है,कुछ नही होने वाला, होगा तो यही क्ग्रेस फ़िर से आ जायेगी....
धन्यवाद