पति - अजी सुनती हो, मनमोहन जी के विडियो गेम बन गए हैं अब. इन में वह उछल उछल कर महंगाई, आतंकवाद जैसे दुश्मनों का मुकाबला करके उन्हें हराते हैं.
पत्नी - चलो अच्छा हुआ, असल जिंदगी में तो वह कुछ कर नहीं पाये.
पति - उमा भारती ने कहा है कि वीजेपी ने उन्हें मारने का षड़यंत्र किया है.
पति - यह वीजेपी है ही ऐसी. कुछ समय पहले इस ने मनमोहन को मारने के लिए हवन करवाया था.
पति -शबाना आजमी ने कहा है कि भारतीय प्रजातंत्र भारतीय मुसलमानों के ख़िलाफ़ है.
पत्नी - एक मकान दे दो उसे, तारीफ़ करने लगेगी.
पति - अदालत ने कहा हुसैन ने मां दुर्गा की नंगी तस्वीर बना कर कुछ ग़लत नहीं किया.
पत्नी - अच्छा होता हुसैन जज की मां की नंगी तस्वीर बनाता.
पति - अरुंधती ने कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए.
पत्नी - मैं कहती हूँ अरुंधती को ही पाकिस्तान को दे देना चाहिए.
पति - शीला दीक्षित न कहा है, दिवाली तक दिल्ली की सड़कें ठीक हो जानी चाहियें.
पत्नी - ठीक ही तो है, गिफ्ट लाने वालों की सुविधा का ख्याल तो करना होगा.
पति - ख़बर है कि नई वोटर लिस्ट में शीला दीक्षित की तस्वीर में कुछ गड़बड़ हो गई है.
पत्नी - होना तो यह चाहिए कि हर वोटर के नाम के सामने शीला जी की फोटो होनी चाहिए. आखिरकार वह दिल्ली के सब नागरिकों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
पति - ख़बर है कि औसतन हर दिन दिल्ली में तीन महिलाओं की चैन खींची जाती हैं.
पत्नी - इतना बड़ा शहर और सिर्फ़ तीन घटनाएं. लोग जबरदस्ती दिल्ली पुलिस को निकम्मा कहते हैं.
हर व्यक्ति कवि है. अक्सर यह कवि कानों में फुसफुसाता है. कुछ सुनते हैं, कुछ नहीं सुनते. जो सुनते हैं वह शब्द दे देते हैं इस फुसफुसाहट को. एक और पुष्प खिल जाता है काव्य कुञ्ज में.
दैनिक प्रार्थना
हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो
दैनिक प्रार्थना
है आद्य्शक्ति, जगत्जन्नी, कल्याणकारिणी, विघ्न्हारिणी माँ,
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.
Tuesday, 26 August 2008
मनमोहन जी के विडियो गेम
Labels:
arundhati,
chain snatching,
delhi roads,
husaain,
manmohan video game
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
बड़ी समझदार पत्नि है. :)
wah sir, kya baat hai, apne blogs ko ek kitab ki shakl den
sahi hai sar ji....
हा हा!! मजेदार!!
बङी ही अच्छी और समझदार पत्नी है। हा-हा पढकर मजा आ गया।
मज़ा आ गया गुप्ता जी
कृपया पधारे
http://manoria.blogspot.com and http://kanjiswami.blog.co.in
Post a Comment