

६ सवारियों के लिए यह कार भारत में अगले साल मिलने की सम्भावना है. यह कार एक टेंक में भरी कंप्रेस्ड हवा से चलेगी. यह एयर कार, मिनिकेट, लगभग ३.५ लाख में आएगी और एक बार पूरी हवा लेकर ३०० किमी तक चल सकेगी. रुपए ५० खर्च होंगे १०० किमी चलने में. बाकी बातें अगली किसी पोस्ट में. आज से ही सपने देखने शुरू कर दीजिये.
2 comments:
वाह क्या बात है.. बढ़िया जानकारी रही
बहुत शानदार खबर सुनाई है आपने।
अब तो बस उस दिन का इंतजार है, जब यह बाजार में उपलब्ध होगी।
Post a Comment