आज की तारीख है ०८/०८/०८. यह तारीख़ अच्छी है या बुरी, इस पर लोगों में मतभेद है. भारत में नंबर ८ को ज्यादा लोगों द्बारा बुरा माना जाता है. चीन में इसे अच्छा माना जाता है. इसीलिए चीन में आज ओलम्पिक खेल प्रारम्भ हो रहे हैं. भारत में भी कुछ लोगों के अनुसार तीन ८ मिला कर २४ बनते हैं और यह नंबर अच्छा है.
देखिये क्या होता है आज?
हर व्यक्ति कवि है. अक्सर यह कवि कानों में फुसफुसाता है. कुछ सुनते हैं, कुछ नहीं सुनते. जो सुनते हैं वह शब्द दे देते हैं इस फुसफुसाहट को. एक और पुष्प खिल जाता है काव्य कुञ्ज में.
दैनिक प्रार्थना
हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो
दैनिक प्रार्थना
है आद्य्शक्ति, जगत्जन्नी, कल्याणकारिणी, विघ्न्हारिणी माँ,
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.
Friday, 8 August 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
abhi tak to pata nahi tha,par aapke blog par aakar maa ke darshan ke baad lagta hai sab thik hi hoga waise aaj mera janmdin bhi hai,aur aapke blog par ittefak se pehli baar aaya hun
अरे इस पर तो ध्यान ही नही गया. वास्तव ने ०८/०८/०८ अजीब और रहस्यमय है.
अनिल जी, आप मेरे ब्लाग पर पधारे, इस के लिए धन्यवाद. आपके जन्म दिन पर मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें. ईश्वर आपको और आपके परिवार को वह सब कुछ दे जिस के आप अधिकारी हैं.
Suresh ji congrat's for such a beautiful and intresting blog.....
Nothing much has happned on 08-08-08...!!!!
Best wishes...
Gaurav.
batane ke liye aabhar.
Post a Comment