जूली एक नर्स हैं, जिन्होनें लाईलाज़ बीमारिओं से ग्रस्त बिस्तर पर पड़े बीमारों की जिंदगी भर सेवा की. वह अब ५२ वर्ष की हैं और स्वयं भी एक भयंकर बीमारी से ग्रस्त हो गई हैं. आज मैंने उन के बारे मैं पढ़ा, टाइम्स आफ इंडिया में.
जब कुली फ़िल्म की शूटिंग करते समय विग-बी (अमिताभ बच्चन) बुरी तरह घायल हो गए थे तब इन्हीं जूली ने उनकी सेवा की थी. तब वह सेंट फिलोमिना अस्पताल में ट्रेनी नर्स थीं. वहीं उन्होंने मशहूर ऐक्ट्रेस बी सरोज देवी की भी देखभाल की थी. आज वह स्वयं बीमार हैं. आज उनके परिवार में उन के बेरोजगार पति और एक छोटा बेटा है. उन की सास वाणी विलास अस्पताल से रिटायर्ड नर्स हैं और उन्हीं की पेंशन से खर्चा चलता है. वह कहती हैं, 'मैं फ़िर से चलना चाहती हूँ और किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहती'. उन्हें उम्मीद है कि जिन सेलिब्रिटीस और परिवारों की उन्होंने देखभाल की है, वह उनकी इस समय मदद करेंगे और उन्हें फ़िर से अपने पैरों पर खड़े होने मैं सहायता करेंगे.
जूली को ह्युमेनितेरियन अस्पताल में ०८०-२७८२८६१३ पर सम्पर्क किया जा सकता है.
हर व्यक्ति कवि है. अक्सर यह कवि कानों में फुसफुसाता है. कुछ सुनते हैं, कुछ नहीं सुनते. जो सुनते हैं वह शब्द दे देते हैं इस फुसफुसाहट को. एक और पुष्प खिल जाता है काव्य कुञ्ज में.
दैनिक प्रार्थना
हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो
दैनिक प्रार्थना
है आद्य्शक्ति, जगत्जन्नी, कल्याणकारिणी, विघ्न्हारिणी माँ,
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
जो सक्षम हों जरुर मदद करे...
जूली के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना.
Post a Comment