कौन गया था सबसे पहले गाँव छोड़ कर?
वह नेता जी जिन्हें चुना था
भोले भाले ग्रामीणों ने,
नेता जी ने हाथ जोड़ कर,
मत मांगे थे और कहा था,
यह कर दूँगा, वह कर दूँगा,
गाँव बनेगा स्वर्ग हमारा,
सब पायेंगे सुख समृद्धि,
जगा गया था कई आशाएं,
प्यारे-प्यारे मीठे सपने,
उनका महानगर प्रस्थान.
कुछ दिन बाद ख़बर यह आई,
नेता जी ने गाँव छोड़ कर,
स्वर्ग बनाया महानगर में,
धीरे-धीरे चले गए सब गाँव छोड़कर,
स्वर्ग खोजने महानगर में,
और गाँव में देव आ गए,
फार्म हाउस के स्वर्ग बनाने,
माल बना कर माल कमाने.
सुना था मैंने, पढ़ा था मैंने,
परीक्षाओं में लिखा था मैंने,
भारत गावों में बसता था,
अब बसते हैं शहर गाँव में.
3 comments:
सुना था मैंने, पढ़ा था मैंने,
परीक्षाओं में लिखा था मैंने,
भारत गावों में बसता था,
अब बसते हैं शहर गाँव में.
bahut sunder
क्या बढ़िया अभिव्यक्ति है साहब
अब बसते हैं शहर गांव में !!
कितना जबरदस्त कटाक्ष है आज के हालातों पर !!
बिल्कुल ठीक लिखा है. गांवों को शहर निगल गये.
Post a Comment