दैनिक प्रार्थना

हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो


दैनिक प्रार्थना

है आद्य्शक्ति, जगत्जन्नी, कल्याणकारिणी, विघ्न्हारिणी माँ,
सब पर कृपा करो, दया करो, कुशल-मंगल करो,
सब सुखी हों, स्वस्थ हों, सानंद हों, दीर्घायु हों,
सबके मन में संतोष हो, परोपकार की भावना हो,
आपके चरणों में सब की भक्ति बनी रहे,
सबके मन में एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव हो,
सहानुभूति की भावना हो, आदर की भावना हो,
मिल-जुल कर शान्ति पूर्वक एक साथ रहने की भावना हो,
माँ सबके मन में निवास करो.

Tuesday 29 July, 2008

दिल्ली पुलिस और आतंकवादी

बंगलौर और उसके बाद अहमदाबाद में आतंकवादी हमलों के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट धोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस अपने काम में लग गई. तुरंत जिन दो आतंकवादियों की तलाशी ली गई उन्हें नीचे दिए फोटो में देखिये.
वाह री दिल्ली पुलिस. इन पुलिसवालों के कमिश्नर कहते हैं कि दिल्ली में अपराध कम हो गए हैं. भई अपराध तो कम होनें ही हैं, जब पुलिस ऐसे संधिग्ध आतंकवादियों की तलाशी लेगी.

3 comments:

Advocate Rashmi saurana said...

vakai me bhut bekar baat hai. police walo ko jo karna chahiye vo to karte nahi hai.

बालकिशन said...

बहुत खूब.
करारी चोट कि आपने सरजी.

राज भाटिय़ा said...

दिल्ली पुलिस कया भारत की ९०% पुलिस एक ही हे, अच्छी करारी चोट की हे आप ने.
धन्यवाद
हर जगह लिखा होता हे,** पुलिस आप की दोस्त.. लेकिन किस के लिये.. जनता के लिये या फ़िर गुण्डे मवालियो के लिये