
जो पकवान परोसे जाते हैं,
जिस पैसे से पुलिस वाले ऐयाशी करते हैं,
वह पैसा उस जनता की जेब से आता है,
जिस पर वह रात दिन अत्याचार करते हैं,
रुचिका की कहानी है,
इस बेशर्म पुलिस की कहानी,
पुलिस की जरूरत है,
पर,
ऎसी पुलिस न होना ज्यादा बेहतर है.
हर व्यक्ति कवि है. अक्सर यह कवि कानों में फुसफुसाता है. कुछ सुनते हैं, कुछ नहीं सुनते. जो सुनते हैं वह शब्द दे देते हैं इस फुसफुसाहट को. एक और पुष्प खिल जाता है काव्य कुञ्ज में.
हमारे मन में सबके प्रति प्रेम, सहानुभूति, मित्रता और शांतिपूर्वक साथ रहने का भाव हो
3 comments:
Principal Organisation of Legislatively Incorporation Criminal Elements - बकौल खुद.
जब तक पुलिस राजनेता और अफसरो की जी हजूरी करती रहेगी.उन के दबाव मे रहेगी....उस से कोई उम्मीद करनी बेकार है।
आपको व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Post a Comment