हम तुम्हारे अपराधी हैं शन्नो,
पर हम क्या करें?
एक बड़े परिवार की बिटिया बीच में आ गई,
और हमारा बिगड़ा सोच और ज्यादा गड़बड़ा गया,
मैं मंत्री हूँ कोई कृष्ण नहीं,
जो पहुँच जाऊं विदुर के यहाँ,
तुम्हारे स्कूल के साथी अंग्रेजी नहीं बोलते,
स्कूल के दरवाजे पर मोमबत्ती नहीं जलाते,
अब कैसे जाये मीडिया तुम्हारे घर?
पुलिस को हमने सफारी दी है,
इतनी महंगी कार कैसे जायेगी?
तुम्हारे घर की टूटी-फूटी सड़क पर,
डाक्टरी रिपोर्ट अब आर्डर पर बनती है,
कैसे लिखें तुम्हारी मौत कैसे हुई?
अब इस आधार पर ही तो दे पायेगा,
शिक्षा विभाग क्लीन चिट टीचर को,
अब क्या-क्या सफाई दें तुमको,
शन्नो बस तुम हमें माफ़ करदो,
हाँ एक सलाह देनी है तुमको,
अगले जन्म में बड़े घर में जन्म लेना.
2 comments:
मार्मिक।
यही तो असली मुद्दे हैं जिनसे नेता तो क्या पत्रकार भी बच रहे हैं। अखबार की कतरन वाकई में आँखें खोलने वाली है।
हर शन्नो को बड़े घर में जन्म तो नहीं दिलवाया जा सकता, अलबत्ता सभी नागरिकों के हितों की रक्षा के लिये प्रयास जरूर शुरू किये जा सकते हैं।
bilkul theek likh rahe hain, har cheej bikaoo hai yahan.
Post a Comment